5 भारतीय घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन 1

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे घरेलू क्रिकेट का अहम योगदान रहा है। भले ही आईपीएल आने के बाद से आईपीएल के प्रदर्शन को तबज्जों मिलने लगी है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के बाद ही युवा खिलाड़ी आईपीएल में बिक पाता है। घरेलू क्रिकेट के कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड है, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है, आइये आपको उसके बारे में बताते हैं।

5. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

5 भारतीय घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन 2

Advertisment
Advertisment

भारत की घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भाऊसाहब निम्बालकर के नाम दर्ज है। उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलने हुए काठियावाड़ के खिलाफ 1948 में यह स्कोर बनाया था। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

उनके बाद किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर 377 है, जो संजय मांजरेकर ने 1991 में हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। घरेलू मैच 4 दिनों के होते हैं और इसमें किसी एक बल्लेबाज के लिए 450 रन बनाने का मतलब है कि उसे तीन दिन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी और यह लगभग नामुमकिन है।