सुरेश रैना

टीम इंडियाके खिलाड़ियों को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी प्यार मिलता है. जी हां, जब भारत किसी दौरे पर होता है तो वहां टीम को काफी सम्मान व प्यार मिलता है. ऐसे में यदि हमारे देश के खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने का मौका दिया जाए तो वह भारत के लिए काफी अच्छा होगा.

असल में बीसीसीआई के नियमानुसार, भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकता. मगर पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ियों ने विदेशी लीग खेलने की इच्छा जताई है. वहीं युवराज सिंह ने संन्यास के बाद बीसीसीआई से एनओसी मांगी और वह विदेशी लीग खेलते नजर आते हैं.

Advertisment
Advertisment

मगर अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं. अब यदि बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देती है तो उन्हें वहां अच्छे कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

  इन 5 खिलाड़ियों को विदेशी लीग में मिल सकती है मोटी सैलरी

1- सुरेश रैना

टीम इंडिया से दूर चल रहे ये 5 भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी-20 लीग में हासिल कर सकते हैं मोटी रकम 1

सालों तक टीम इंडिया के मध्य क्रम को मजबूती देने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. असल में रैना ने आखिरी मुकाबला 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था. इसके बाद से रैना टीम इंडिया से बाहर ही हैं.

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया की स्थिति को गौर से देखें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि रैना की टीम में वापसी अब बेहद मुश्किल हो चुकी है. मगर सुरेश रैना, आईपीएल में निरंतर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

अब ऐसे में यदि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग खेलने का मौका दे, तो रैना उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक होंगे, जिन्हें विदेशी लीग में मोटी रकम देकर कोई भी फ्रैंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहेगी. हाल ही में रैना ने इरफान पठान के साथ लाइव चैट के दौरान विदेशी लीग खेलने की इच्छा भी जताई थी.