5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वापसी की उम्मीद छोड़ अब ले लेना चाहिए संन्यास 1
Indian Yusuf Pathan gets a standing ovation during the 5th and final One Day International (ODI) between India and South Africa at Super Sports Park in Centurion on January 23, 2011. AFP PHOTO / ALEXANDER JOE (Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/Getty Images)

विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कुछ स्थानों पर अब युवा खिलाड़ियों को ही आजमाया जा रहा है. जहाँ पर युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित भी किया है. जिसके कारण अनुभवी खिलाड़ियों के लिए रास्ता बंद हो गया है.

कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से टीम के बाहर चल रहे हैं. मौजूदा समय में उनकी फॉर्म को देखकर वापसी की उम्मीद भी अब खत्म हो रही है. हालाँकि उसके बाद भी वो अनुभवी खिलाड़ी लगातार टीम में अपनी वापसी को लेकर उम्मीदें लगाये हुए है.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनकी वापसी की उम्मीद अब लगभग खत्म हो चुकी है और उन्हें अब उम्मीद छोड़कर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लेना चाहिए. क्योंकि टीम में अब उनकी जगह बनती हुई नहीं नजर आ रही है.

5.युसूफ पठान

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वापसी की उम्मीद छोड़ अब ले लेना चाहिए संन्यास 2

स्पिन आलराउंडर युसूफ पठान भी लंबे समय से भारतीय टीम के बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी टीम में नहीं हो पा रही है. घरेलू क्रिकेट में भी लगातार युसूफ पठान अच्छा प्रदर्शन में सफल नहीं रहे हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने 57 एकदिवसीय मैच खेला. जिसमें 27 के औसत से 810 रन बनाये.

युसूफ पठान ने गेंद के साथ 41.36 के औसत से 33 विकेट भी अपने नाम किये हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में 22 मैच खेलने के बाद उन्होंने बल्ले से 18.15 की औसत से 236 रन बनाये और गेंद के साथ उन्होंने 33.69 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किये. पठान की छवि एक आक्रामक बल्लेबाज की थी.

Advertisment
Advertisment

पठान ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. अब उसे बिते हुए 8 साल हो गया है. जिसके कारण वापसी की उम्मीद छोड़कर युसूफ पठान को अब संन्यास लेने का फैसला कर लेना चाहिए. अब पठान आईपीएल में भी नहीं दिखेंगे.