5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम ने यहाँ खेले 5 मैचों में 4 में जीत हासिल की है वहीं एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इसके बाद साल के अंत तक टीम को घर में ही खेलना है। भारतीय टीम अपने घर में हमेशा बेहतरीन खेल दिखाती है और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद रहेगी। आज हम आपको 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय खिलाड़ी साल के अंत तक तोड़ सकते हैं।

कुलदीप यादव

5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

युवा लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। उन्होंने अभी तक 53 मैचों में 96 विकेट लिए हैं।

अभी यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है। शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट चटकाए थे। भारत को इस साल 4 और वनडे मैच खेलने हैं। कुलदीप आगे दो मैचों में चार विकेट लेते हैं तो शमी को पीछे छोड़ देंगे।

विराट कोहली

5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 3

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं। अभी विराट और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

Advertisment
Advertisment

दोनों बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6-6 दोहरे शतक हैं। भारत को वेस्टइंडीज के बाद घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। एक और दोहरा शतक बनाते ही विराट पहले नंबर पर आ जायेंगे।

युजवेंद्र चहल

5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 4

युजवेंद्र चहल 2017 से ही टी-20 क्रिकेट में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम में जगह भले ही नहीं मिली थी लेकिन उससे पहले उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम की जीत में योगदान भी दिया है।

चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 31 मैचों में यह विकेट लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। अगले 9 मैचों में चहल 4 विकेट ले लेते हैं तो बुमराह को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे।

रविचंद्रन अश्विन

5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 5

रविचंद्रन अश्विन के नाम अभी 65 टेस्ट मैचों में 342 विकेट हैं। करीब दो साल से वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे अश्विन के पास टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम है। उन्होंने 77 टेस्ट में यह कारनामा किया था। अश्विन जिस श्रेणी के गेंदबाजी है उससे एक या फिर दो मैचों में वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

5 भारतीय खिलाड़ी जो साल के अंत तक तोड़ सकते हैं बड़े रिकॉर्ड 6

जसप्रीत बुमराह की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। बुमराह के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट दर्ज हैं। उनके पास भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

2017 में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन के नाम 52 विकेट हैं। भारत को इस साल लगातार टी-20 मैच खेलने हैं और बुमराह आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।