5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेल लिया है अपना अंतिम मैच, अब शायद ही मिले जगह 1

भारत में क्रिकेट को सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावात्मक जुड़ाव भी देखने को मिलता है। खेल हो या जिंदगी हमेशा एक ही खिलाड़ी या इंसान स्टार नहीं रह सकता। यदि आप अच्छे क्रिकेटर हैं तो आपका दौर आएगा और वक्त के साथ-साथ वह चला भी जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेला तो शानदार लेकिन अब जबकि टीम इंडिया के पास बेहतर ऑप्शन हैं तो उनका टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

समय के साथ नए-नए बल्लेबाज-गेंदबाज खिलाड़ी अपना टेलेंट दिखाकर टीम में एंट्री पाने की दौड़ में शामिल हैं ऐसे में पुराने खिलाड़ियों का जो फिलहाल टीम से ड्रॉप चल रहे हैं उनका टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाता है।

तो आइए आज आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टीम इंडिया में काफी योगदान दिया लेकिन अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो गया है।

इन 5 खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना है मुश्किल

1- सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। कई मैचों में सुरेश रैना ने अकेले ही भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का स्वाद चखाया है।

इस वक्त टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर है जबकि एक वक्त था जब रैना, युवराज, धोनी मिडिल ऑर्डर को मजबूत रखते थे। लेकिन जबसे युवराज सिंह जो कि नंबर-4 के परफैक्ट बल्लेबाज थे उन्होंने संन्यास लिया तब से टीम इंडिया नंबर-4 की समस्या आज तक सुलझा नहीं सकी है।

Advertisment
Advertisment

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेल लिया है अपना अंतिम मैच, अब शायद ही मिले जगह 2

हर सीरीज, हर टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर में उलटफेर देखने को मिलता है जिस कारण कहीं न कहीं टीम के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ता है और यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विश्व कप में मिली हार भी टीम इंडिया की इसी कमजोरी का परिणाम थी।

आपको बता दें, सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 226 मैचों में 194 इनिंग्स खेलते हुए 35.31 के औसत से 5615 रन अपने नाम किए वहीं टी20 में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 66 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 29.18 के औसत से 1605 रन बनाए।

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेल लिया है अपना अंतिम मैच, अब शायद ही मिले जगह 3

अब मौजूदा वक्त में रैना टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अपना आखिरी मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तभी से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो टीम इंडिया के चयन में उनकी फिटनेस रास्ते का कांटा बन जाती है।