आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अभी यह 15 अप्रैल तक किया गया है लेकिन उस समय शुरु होने की उम्मीद भी कम दिख रही है। ऐसे में सीजन को रद्द भी किया जा सकता है। यह पहला मौका होगा जब आईपीएल सीजन को रद्द करना पड़ेगा। अगर सीजन रद्द होता है तो कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका होगा। आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के विकेकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप 2019 के बाद से टीम से बाहर हैं। उन्होंने कोई इंटरनेशनल या घरेलू मैच नहीं खेला है। टीम में उनकी वापसी पूरी तरह आईपीएल पर निर्भर थी। पिछले दो सीजन में उनका बल्ला जमकर बोला था और सीएसके भी फाइनल खेली थी।
आईपीएल-13 के लिए धोनी ने तैयारी शुरु कर दी थी लेकिन वह टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल बन गए हैं। इसी साल के अंत में टी-20 विश्व कप होने वाला है। धोनी आईपीएल नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम में वापसी करने का कोई विकल्प नहीं बचेगा। ऐसे में टूर्नामेंट नहीं होने का उन्हें बड़ा नुकसान होगा।