IPL 2021
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

चेतन साकरिया

5 गुमनाम खिलाड़ी जो भारत के लिए खेल सकते हैं टी20 विश्व कप 1

फ़रवरी 2019 में रेलवे के खिलाफ़ सौराष्ट्र के लिए अपने घरेलू टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले भावनगर के 23 वर्षीय नौजवान तेज़ गेंदबाज़ चेतन साकरिया (Chetan Sakariya) ने अपने छोटे से घरेलू टी20 करियर में 16 मैच खेले हैं. इस दौरान साकरिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी  ओर खींचा है.

16 घरेलू टी20 मैचों युवा तेज़ गेंदबाज़ ने 15.10 के बेहतरीन गेंदबाज़ी औसत से 28 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बीते महीने आईपीएल 2021 की नीलामी में चेतन साकरिया को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 करोड़ 20 लाख की बोली के साथ अपने साथ जोड़ लिया है. अगर चेतन अपना यही प्रदर्शन बरकरार  रखते हैं तो उन्हें 2021 के टी20 विश्न कप (ICC T20 World Cup) में भी जगह मिल मिल सकती है.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...