यूएई में आईपीएल होने पर इन 5 खिलाड़ियों को होगा नुकसान, हो सकते हैं ऑरेंज कैप की रेस से बाहर 1

आईपीएल मुकाबलों के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण और भी रोमांचक बन जाता है. इसमें प्रत्येक खिलाड़ी अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करना पसंद करते हैं. हालांकि इस सीजन का आईपीएल स्थगित किया हुआ है, लेकिन बीसीसीआई की खबर के अनुसार लीग के बचे हुए 31 मैच यूएई (UAE) में आयोजित किए जायेंगे. हालांकि इससे कुछ खिलाड़ियों को फायदा तो कुछ को नुकसान होने की संभावना है. हम ऐसे ही 5 कद्दावर खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जो ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं लेकिन वह यूएई में इस रेस से बाहर हो सकते हैं.

यूएई में IPL होने पर यह 5 बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं ऑरेंज कैप की रेस से बाहर

ग्लेन मैक्सवेल

यूएई में आईपीएल होने पर इन 5 खिलाड़ियों को होगा नुकसान, हो सकते हैं ऑरेंज कैप की रेस से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जबसे आरसीबी का हिस्सा बने हैं तब से बड़े ही खतरनाक अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं. मैक्सवेल ने इस सीजन तीसरे-चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बना चुके हैं, जिसमें मैक्सवेल ने शानदार 2 फिफ्टी भी लगायीं थी, लेकिन मैक्सवेल के पिछले सीजन की बात की जाए तो यूएई में खेले गए उस सीजन में पूरी तरह से वफल साबित हुए थे, जहां वह 13 मैचों में 15 की औसत से मात्र 108 रन ही बना सके थे. इसलिए यूएई में बक्की बचे मैचों में मैक्सवेल कहीं फेल साबित न हों और ऑरेंज कैप की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं.