पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, जो नहीं खेल पाए देश के लिए 100 टेस्ट मैच 1

टेस्ट क्रिकेट में हर एक खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए कम से कम 100 टेस्ट खेलने का जरुर होता है. मगर इस उपलब्धि को हर कोई हासिल नहीं पाता. भारत देश की बात करे, तो टीम इंडिया के लिए आज तक कहने को 295 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट खेला है. मगर सिर्फ 9 ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको देश के लिए 100 टेस्ट खेलने का मौका मिला है.

भारत के लिए सबसे पहले सुनील गावस्कर ने 100 टेस्ट मैच खेलना का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि आखिरी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग थे जो यह कीर्तिमान स्थापित कर सके.

Advertisment
Advertisment

आज इस लेख के माध्यम से हम आपकों भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन पांच दिग्गजों के नाम बताने जा रहे है, जो देश के लिए 100 टेस्ट नहीं खेल पाए.

एक नजर ऐसे ही 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर –


# गुंडप्पा विश्वनाथ

पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, जो नहीं खेल पाए देश के लिए 100 टेस्ट मैच 2

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक गुंडप्पा विश्वनाथ का आता है. 70 वर्षीय गुंडप्पा विश्वनाथ दाएँ हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 91 टेस्ट मैच खेले.

गुंडप्पा विश्वनाथ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज सन 1969 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कानपुर के मैदान से किया था और अंतिम टेस्ट सन 1983 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला. अपने 14 सालों के ऐतिहासिक टेस्ट करियर में वह 100 टेस्ट नहीं खेल पाए.

Advertisment
Advertisment

अपने खेले 91 टेस्ट मैचों में गुंडप्पा विश्वनाथ ने लगभग 42 की औसत के साथ कुल 6080 रन बनाये. टेस्ट में गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर 14 शतक और 35 अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आप सभी को बता दे, कि भले ही गुंडप्पा विश्वनाथ 100 टेस्ट ना खेल सके हो, लेकिन उनके नाम अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने का अद्दभुत रिकॉर्ड दर्ज है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.