5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 1

क्रिकेट के खेल में मैन ऑफ द सीरीज सबसे बड़े अवार्ड में गिना जाता है। यह अवार्ड किसी भी सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। हर टेस्ट, वनडे या टी-20 सीरीज या टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ियों को यह अवार्ड दिया जाता है। वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है तो टेस्ट में यह मुथैया मुरलीधरन के नाम।

आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है।

5. सनथ जयसूर्या- 13

5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 2

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 13 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में यह अवार्ड जीता है। उन्होंने 2 बार टेस्ट और 11 बार वनडे सीरीज में यह अवार्ड पाया है। जयसूर्या सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन गेंदबाज भी थे। उन्होंने अपने खेल के दम पर श्रीलंका को कई सीरीज में जीत दिलाई है।

4. शाकिब अल हसन- 13

5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 3

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन वर्तमान समय से दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं। यह गेंद और बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आये हैं। इसी वजह से उन्हें 13 बार यह अवार्ड मिल चुका है। उन्हें पांच बार टेस्ट और वनडे जबकि तीन बार टी-20 में यह अवार्ड मिला है।

3. जैक्स कैलिस- 15

5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 4

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार जैक्स कैलिस ने अपने करियर में 15 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है।

कैलिस शानदार बल्लेबाज होने के साथ ही बेहतरीन तेज गेंदबाज और स्लिप फील्डर भी थे। इसी वजह से उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड मिले।

2. विराट कोहली- 15

5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 5

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करीब 10 साल के करियर में ही 15 बार मैन ऑफ द सीरीज बन चुके हैं। उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई है। उन्हें टेस्ट में तीन, वनडे में सात और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 5 बार यह अवार्ड मिल चुका है।

1. सचिन तेंदुलकर- 20

5 खिलाड़ी जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय 6

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर यहाँ भी पहले स्थान स्थान पर हैं। सचिन ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 20 बार यह अवार्ड मिला है। इसमें विश्व कप 2003 में मिला अवार्ड भी शामिल है। वनडे मैचों में उन्हें 15 जबकि टेस्ट में यह 5 बार मिला है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।