IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 1
©IPL/BCCI

आईपीएल 2018 खत्म हो चुका है। हमें चेन्नई सुपरकिंग्स रूप में आईपीएल के 11वें सीजन का विजेता भी मिल चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2018 का खिताब जीत लिया है। इस आईपीएल में बहुत लंबे-लंबे  शॉट्स लगे, बहुत लंबी-लंबी पारियां देखने को मिली। एक ही मैच में कई बड़े-बड़े स्कोर बने और उसका पीछा भी किया गया। अपने इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ी के बारे में पारियों के बारे में बताएंगे।

दूसरी पारी में बने हुए पांच सबसे बड़े स्कोर

1. किंग्स इलेवन पंजाब – 214/8

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 2
Credit- BCCI

12 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंदौर के बाद पर लीग मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जिसके जबाव में किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 214 रन बनाए दिए। किंग्स इलेवन पंजाब का यह स्कोर दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्कोर है।

2. चेन्नई सुपरकिंग्स – 207/5

IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने आरसीबी के 205 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बना दिए। इस मैच में धोनी ने 34 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 7 छक्के शामिल थे।

3. चेन्नई सुपरकिंग्स – 205/5

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

इस लिस्ट में तीसरा नंबर भी चेन्नई सुपरकिंग्स की ही एक दूसरी पारी का है। 10 मई को खेले गए इस मैच में भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर के 202/6 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 205/5 बनाए और जीत हासिल की थी।

4. सनराइजर्स हैदराबाद – 204/3

IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 मई को आरसीबी के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 204 रन बाए थे। इस मैच में सनराइजर्स की टीम आरसीबी के 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही। हालांकि हैदरबाद 204 रन बना सकी लेकिन यह स्कोर इस आईपीएल में दूसरी पारी का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बन गया।

5. आरसीबी- 198/6

IPL 2018: 2018 के 5 ऐसे मैच जिसमे दूसरी टीम ने असम्भव सा दिखने वाले लक्ष्य का पीछा कर हासिल की जीत 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आरसीबी ने 15 अप्रेल को खेल गए एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। हालांकि आरसीबी यह मैच हार गई थी क्योंकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे।