भारतीय टीम की 5 झूठी घटनाये जो अंत में सच साबित हुई थी 1

5. क्या सच में सहवाग ने कहा, “बाप-बाप होता है बेटा-बेटा”?
sehwag-shoaib-1465758605-800

क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजो पर जमकर गरजने वाले सहवाग, अपने क्रिकेट करियर के दौरान के अनुभव को लोगो से साँझा करते हुए कई बार देखा है.

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने एक शो  के दौरान पाकिस्तान बनाम भारत मैच दौरान अखतर के साथ हुई कहासुनी को बताया जिसे जानकार क्रिकेट फैन्स को बेहद मनोरंजन प्राप्त हुआ.

नजफ़गढ़ के नवाब सहवाग और सचिन एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे,  सहवाग 200 रनों के करीब थे. मैच में अख्तर सहवाग को बाउंसर से परेशान किये हुए थे और विकेट की तलाश में सहवाग को बार-बार स्लेजिंग से उकसा रहे थे.

सहवाग के अनुसार :- सहवाग और अख्तर के बीच हुए बातचीत

 

Advertisment
Advertisment

शोएब : हुक मार के दिखा ना, हुक मार के दिखा ना”.

 

सहवाग : बोलिंग कर रहा है कि भीख मांग रहा है”?

 

सहवाग के इतना कहने के साथ सचिन, सहवाग सहित सभी पाकिस्तानी फील्डर हँसने लगे. कुछ देर बार अख्तर और तेज बाउंसर डालने लगे तभी सहवाग ने कहा.

सहवाग: वो तेरा बाप खड़ा हैं नॉन-स्ट्राइकर एंड पे, उसको बोल वो मार के दिखायेगा”.

नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सचिन खेल रहे थे, अख्तर ने एक तेज बाउंसर सचिन को डाली, सचिन ने  उस गेंद पर हुक मारकर छक्का हासिल किया. सचिन के छक्का मारते ही सहवाग अख्तर की ओर गए और बोले-

सहवाग: बाप बाप होता हैं, बेटा बेटा होता हैं”.

लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि क्या सहवाग के हकीकत में यह सब अख्तर से कहा?

जब हम इस घटना की विस्तार से जांच की हमे कुछ ऐसा पता चला जोकि हैरान करने वाला था.

सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध 4 बार 200 के करीब पहुचे, 4 मैचो में से 2 बार अख्तर टीम के सदस्य रहे, जोकि मैच मुल्तान और लाहौर में खेले गए, हैरान करने वाली बात यह रही कि इन टेस्ट मैचो में सचिन ने कोई सिक्स नहीं जड़ा.

बाकि 2 टेस्ट मैचो में अख्तर टीम से सदस्य नहीं रहे.

इस घटना के कोई सबूत या विडियो रिकॉर्डिंग भी देखने को नहीं मिली है ऐसे में यह प्रश्न भी उठता है कि इस घटना का जिक्र सहवाग ने सिर्फ मजाक के लिए तो नहीं किया? .   

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.