5 OCTOBER SPECAIL: आज ही के दिन हुआ था इस खिलाड़ी का जन्म सबसे पहले लगाया था तिहरा शतक 1

ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही क्रिकेट को कई बड़े बल्लेबाज दिए हैं. इसी कड़ी में एक नाम है बॉब कूपर का. बॉब ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहला तीसरा शतक लगाया था. बॉब कूपर का जन्म आज के दिन हुआ था.

इस महान खिलाड़ी का हुआ था जन्म 

Advertisment
Advertisment

5 OCTOBER SPECAIL: आज ही के दिन हुआ था इस खिलाड़ी का जन्म सबसे पहले लगाया था तिहरा शतक 2

बॉब कूपर का जन्म आज के दिन ही 1940 में मेलबर्न में हुआ था. वो ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे फल तीसरा शतक लगाया था. उन्होंने अपने करियर में 27 टेस्ट मैचों में 46.87 के औसत से 2061 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए है. वही गेंदबाज़ी में उन्होंने 36 विकेट हासिल किये हैं.

5 OCTOBER SPECAIL: आज ही के दिन हुआ था इस खिलाड़ी का जन्म सबसे पहले लगाया था तिहरा शतक 3

Advertisment
Advertisment

इमरान खान का भी हुआ था आज के दिन जन्म 

5 OCTOBER SPECAIL: आज ही के दिन हुआ था इस खिलाड़ी का जन्म सबसे पहले लगाया था तिहरा शतक 4

पाकिस्तान के सबसे महान खिलाड़ी इमरान खान का जन्म आज के दिन हुआ था. इमरान खान को दुनिया को सबसे महान आलराउंडर्स में से के माना जाता हैं. पाकिस्तान ने उनकी कप्तानी में ही 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.

उन्होंने 88 टेस्ट मैचो में 37.69 के औसत से 3807 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरा उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा है. वही वन डे क्रिकेट में उन्होंने 33.41के औसत से 3709 रन बनाए हैं.

5 OCTOBER SPECAIL: आज ही के दिन हुआ था इस खिलाड़ी का जन्म सबसे पहले लगाया था तिहरा शतक 5

वही गेंदबाज़ी में उन्होंने 88 टेस्ट मैचों में 362 विकेट हासिल किये हैं. वही 175 वन डे मैं उन्होंने 182 विकेट हासिल किये हैं.

आप को जानकार हैरानी होगी कि 1992 के वर्ल्ड कप से पहले इमरान खान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कहने की वजह से उन्होंने क्रिकेट में वापसी की थी और पाक को पहली बार विश्व विजेता बनाया था.