दीपक चाहर
दीपक चाहर ने 2010 में राजस्थान के लिए पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। मैच की पहली पारी में ही उन्होंने 10 रन देकर 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। 27 वर्षीय इस गेंदबाज की सबसे बड़ी क्षमता है कि वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। आईपीएल में उन्होंने दुनिया के बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। 2019 सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी थे।
भारत के लिए टी-20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इसमें हैट्रिक समेत 7 रन देकर 6 विकेट शामिल है। दीपक ने अभी तक 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इसमें उनका नाम 126 विकेट हैं। मैच में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 64 रन देकर 12 विकेट रहा है। यह वजह है कि उन्हें भारतीय टीम के बैक-अप विकल्प में रुप में देखा जा सकता है।