वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम अभी आयरलैंड दौरे पर है जहां टीम आज यानी 18 अगस्त से 3 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। 18 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलने श्रीलंका जाना है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खेलना है। जिसका आयोजन भारत में हो होना है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं। टीम में 5 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स और 5 मुंबई इंडियंस की टीमों से खेलते दिख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड।
रोहित-ईशान,सूर्या-बुमराह समेत होंगे ये 5 होंगे MI से
वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वॉड में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। टीम में आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अधिक मात्रा में दिखेंगे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए दिखेंगे।
इसके साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती हुई दिख रही है।
दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा समेत ये 5 खिलाड़ी होंगे CSK से
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की स्क्वॉड की बात करें तो उसमें आईपीएल 2023 का खिताब जीती चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का भी दबदबा दिख सकता है। टीम में दिग्गज ऑलराउंडर रवींंद्र जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 4 अन्य खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
रवींद्र जडेजा के अलावा टीम में दीपक चहर, ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की किस्मत भी खुल सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा(कप्तान) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे
Also Read : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! धोनी के सबसे बड़े दुश्मन को मिली जगह