ये 5 खिलाड़ी जबरदस्ती खिंच रहे हैं अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान 1

क्रिकेट हो या कोई दूसरा खेल, हर खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों को एक ना एक दिन अपने खेल को छोड़कर जिंदगी की दूसरी पारी में कदम रखना ही पड़ता है. कुछ खिलाड़ी इस बात को सही वक्त पर समय पर ही समझ लेते हैं तो वहीं कुछ इस बात को स्वीकार करने में काफी वक्त लेते हैं.

मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए, मगर वह अपने संन्यास का ऐलान न करके, आलोचनाओं का शिकार बन रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

असल में यदि आप राष्ट्रीय टीम के लिए खेल भी नहीं रहे हो और संन्यास न लेकर उम्मीद बरकरार रखते हो तो क्रिकेट फैंस, जो आपको पसंद करते हैं वह भी धीरे-धीरे आलोचक बन जाते हैं.

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें अब अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान, मगर वह जबरदस्ती करियर को खींच रहे हैं.

   ये 5 खिलाड़ी जबरदस्ती खींच रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

5- शोएब मलिक

ये 5 खिलाड़ी जबरदस्ती खिंच रहे हैं अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान 2

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2015 में शारजाह में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हुए मलिक ने आगामी आईसीसी विश्व कप 2019 पर फोकस करने की बात कही थी.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सीमित ओवर क्रिकेट में खेलना जारी रखा और आईसीसी विश्व कप 2019 की टीम में जगह बनाई. मगर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.

मौजूदा वक्त में मलिक T20I क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब उन्हें अधिक मौके नहीं देता लेकिन सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें जितने मौके मिलते हैं वह उसका फायदा भी नहीं उठा पाते. ऐसे में ये कहना गलत वहीं होगा कि अब 38 वर्षीय मलिक को T20I क्रिकेट से भी संन्यास ले लेना चाहिए.