IPL 2020 की नीलामी में इन 6 खिलाड़ियों को खरीद फ्रेंचाइजी ने अपने ही लिए बढ़ाया सिरदर्द 1

IPL 2020 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को समाप्त हुई. खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. खास बात यह रही कि इस बार गेंदबाजों का बोलबाला रहा. फ्रैंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया और उनपर जमकर पैसे लुटाए।.आईपीएल-13 की नीलामी में फ्रैंचाइजियों ने कुल राशि का 41 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खर्च किया.

नीलामी में फ्रैंचाइजियों ने कई करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए बोली दस करोड़ तक नहीं पहुंची. इस नीलामी में बाजी मारी है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने, जिनके लिए जमकर बोली लगी. जहां एक तरह सभी टीमें अपनी-अपनी टीम को सर्वश्रेठ बनाना चाहते हैं, वहीँ कई टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है, जो उनके लिए सरदर्द बन सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम को सरदर्द दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

6 . कूल्टर नाईल

IPL 2020 की नीलामी में इन 6 खिलाड़ियों को खरीद फ्रेंचाइजी ने अपने ही लिए बढ़ाया सिरदर्द 2

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाईल को IPL 2020 की नीलामी में मुंबई इन्डियंस ने 8 करोड़ में खरीदा है. अब सवाल यह उठता है कि कूल्टर नाईल को इतने बड़े दाम में खरीदने के बावजूद क्या मुंबई की टीम उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में खिला पाएंगे.

मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, तथा लसिथ मलिंगा के रूप में 3 मुख्य गेंदबाज मौजूद है. वहीँ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन टीम के बैकअप गेंदबाज के रूप में मौजूद होंगे. ऐसे में कूल्टर नाईल मुंबई की टीम के लिए बड़ा सरदर्द बन सकते हैं.