आरोन फिंच
Pakistani spinner Yasir Shah (R) delivers the ball as New Zealand captain Kane Williamson (L) looks on during the fourth day of the third and final Test cricket match between Pakistan and New Zealand at the Sheikh Zayed International Cricket Stadium in Abu Dhabi on December 6, 2018. (Photo by AAMIR QURESHI / AFP)

क्रिकेट के मैदान में साल 2008 में एक क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ। ये क्रांतिकारी बदलाव और किसी ने नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े लीग का आयोजन करके किया। आईपीएल में खिलाड़ियों का बाजार सजने लगा जहां जिस फ्रेंचाइजी को जो खिलाड़ी पसंद है उसे वो अपने पाले में ले लेते हैं।

5 खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइज में ही लगी बोली, लेकिन किया प्रभावित

आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों की मंडी लगती है जहां कुछ खिलाड़ियों की प्राइज काफी ज्यादा हाई जाती है जो रिकॉर्डतोड़ प्राइज में किसी टीम में जाते हैं तो कुछ खिलाड़ियों को बहुत ही कम प्राइज हासिल होती है।

Advertisment
Advertisment

5 खिलाड़ी जिनको आईपीएल में फ्रेंचाइजी ने ख़रीदा बेस प्राइज में लेकिन उन्होंने छोड़ी गहरी छाप 1

इसी तरह से ऐसे कई खिलाड़ी रहते हैं जिनका नाम आईपीएल के नीलामी बाजार में सामने आता जो है लेकिन उनकी बेस प्राइज में ही उनका नाम अटक जाता है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइज में हासिल किया लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी तो आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइज में ही बिके लेकिन शानदार प्रदर्शन से दिखाया दम…

आरोन फिंच- गुजरात लॉयंस

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज आरोन फिंच को एक बहुत ही खतरनाक सीमित ओवर का बल्लेबाज माना जाता है। आरोन फिंच ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया लेकिन फिर भी उन्हें आईपीएल में किसी एक टीम में जगह कायम रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

आरोन फिंच को साल 2016 के सीजन में फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयंस ने खरीदा था। आरोन फिंच को उस नीलामी में अपनी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये से ही संतोष करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने साल 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए 25 मैचों में 692 रन बनाए।आरोन फिंच

Advertisment
Advertisment