क्रिस गेल रिकार्ड

आईपीएल मतलब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टी20 लीग को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी को रोमांच का इंतजार है। इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस लीग में क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी देशों के खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में गेंदबाज और बल्लेबाज सभी हावी होकर खेलते हैं। हर मैच में बल्लेबाज छक्को-चौकों कि बरसात करते हैं, तो गेंदबाज विकेटों की पतझड़ ला देते हैं।

एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

क्रिस गेल रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में हमेशा से रन बरसते आए हैं। किसी ने सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वहीं किसी के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में तो रिकॉर्ड टूटने में सालों लग जाते हैं। लेकिन आईपीएल ऐसी जगह है जहां एक सीजन में अगर कोई रिकॉर्ड किसी के नाम है तो अगले ही सीजन वो रिकॉर्ड किसी और के नाम हो जाता है।

अब 23 अक्टूबर 2013 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की 66 गेंदों में खेली गई 175 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। इस पारी में उन्होंने 13 चोके और 17 छक्के लगाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265 का रहा।