अजीत अगरकर: हमारे देश में क्रिकेट काफी ज्यादा पंसद किया जाता है और इस वजह से हर एक क्रिकेटर टीम इंडिया के तरफ से खेलने का सपना देखते हैं. कई खिलाड़ियों का ये सपना तो पुरा हो जाता है लेकिन उनको टीम इंडिया के तरफ से ज्यादा मुकाबलों में मौका नहीं मिलता है और इसी वजह से कई सारे खिलाड़ी काफी पहले ही संन्यास ही घोषणा कर देते हैं. सुत्रों की माने तो भारतीय टीम के नए चयनकर्ता अजीत अगरकर के अनदेखी के वजह से जल्द ही भारतीय टीम के 5 दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने वाले हैं.
अजीत अगरकर की अनदेखी के वजह से 5 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और ईशांत शर्मा भारतीय टीम के अपने जबाने के सबसे शानदार खिलाड़ियों में गीने जाते थे. हालांकि, युवा खिलाड़ियों के वजह से काफी लंबे समय से इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
अजीत अगरकर को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी मिलने के बाद फैंस को लगा था कि वो इन खिलाड़ियों को फिर से टीम इंडिया में मौका देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि अजीत अगरकर ने तो सीनियर खिलाड़ियों के बजाय कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दे दिया है और ऐसे में अब इन सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगर भारतीय टीम में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और ईशांत शर्मा को मौका नहीं मिलता है तो काफी हद तक चांस है कि ये पांचों खिलाड़ी एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में मौका मिलना है मुश्किल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है. ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. क्योंकि अगर वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा तो उसके बाद इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-एशिया कप में 23 जुलाई को होगा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, जानें कब कहाँ और कैसे देखें ये हाईवोल्टेज मुकाबला