अंडर-19 विश्व कप 2020: 5 खिलाड़ी जिन पर रहने वाली हैं सभी की नजरें 1

अंडर-19 विश्व कप 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है और इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंडर-19 विश्व कप के कई खिलाड़ी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम बनते हैं। इसमें विराट कोहली से लेकर स्टीवन स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं। इस विश्व कप में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

5. नईम यंग

अंडर-19 विश्व कप 2020: 5 खिलाड़ी जिन पर रहने वाली हैं सभी की नजरें 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज ने क्रिकेट को एक से बढकर एक खिलाड़ी दिए हैं। इसमें नईम यंग का नाम जुड़ सकता है। यंग ऑलराउंडर हैं, जो तेज गेंदबाजी करने के साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकता। विश्व कप के ही अभ्यास मैच में कनाडा के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने बल्ले से 70 रनों की तेज पारी खेली थी।

इससे पहले उनकी टीम ने इंग्लैंड और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेला था। उस सीरीज के अंतिम मैच में यंग ने 3 विकेट लेने के साथ ही 55 रनों की पारी भी खेली थी। उस सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए थे। इसके साथ ही 87 रन भी बनाए थे। इसी वजह से इस विश्व कप में सभी की नजरें उनपर रहने वाली हैं।