5 खिलाड़ी जिन्हें विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एशिया XI और वर्ल्ड XI के मैच के लिए बांग्लादेश भेजा जा सकता है 1

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 18 और 19 मार्च को बांग्लादेश के ढ़ाका में खेला जाएगा। इन मैचों का आयोजन बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के मौके पर कराया जाएगा। इसमें 5 भारतीय खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की बात हो रही है। 18 मार्च का भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलना है। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों का खेलना नामुमकिन दिख रहा है। ऐसे में बीसीसीआई 5 ऐसे खिलाड़ियों को भेज सकती है, जो टीम से बाहर चल रहे हैं। आज हम आपको उन्हीं 5 संभावित नामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

5. संजू सैमसन

5 खिलाड़ी जिन्हें विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एशिया XI और वर्ल्ड XI के मैच के लिए बांग्लादेश भेजा जा सकता है 2

Advertisment
Advertisment

इन दोनों मैचों को इंटरनेशनल मैच की मान्यता प्राप्त हैं। ऐसे में बीसीसीआई संजू सैमसन को भेज सकती है। पिछले साल नवंबर में 4 साल बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई थी। उन्होंने काफी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मौका मिला तो वह उसका फायदा नहीं उठा पाए।

श्रीलंका के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 2 और 8 रनों की पारी निकली। इसके बाद भी उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है। 143 टी-20 पारियों में उन्होंने 27 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 3481 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें इस मैच के लिए भेजा जा सकता है।