वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलना का विश्व कीर्तिमान पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है. साल 2008 में वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ऐतिहासिक 319 रन बनाये थे.

वीरेंद्र सहवाग ने मात्र 304 गेंदों का सामना करते हुए 319 रन बना डाले थे. अपनी पारी में सहवाग ने 42 चौके और पांच छक्के जड़े थे. आज तक वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को कोई भारतीय खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.

Advertisment
Advertisment

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मौजूदा समय में पांच उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है, जो आने वाले समय में जरुर वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों के अद्दभुत वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते है.

एक नजर ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर :


# केएल राहुल

5 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड 1

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का आता है. केएल राहुल की खासीयत भी लंबी पारियां खेलने की मानी जाती है. केएल राहुल में अंदर वह काबिलियत की वह जरुर वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है.

27 साल के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने देश के लिए अभी तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले है और इस दौरान उनके बल्ले से 35.28 की औसत से 1905 रन आये है. टेस्ट क्रिकेट में लोकेश राहुल के नाम पर पांच शतक और 11 अर्द्धशतक भी दर्ज है. राहुल का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 199 रन का रहा है.

Advertisment
Advertisment

फर्स्ट क्लास क्रिकेट लोकेश राहुल ने 75 मुकाबलों में 14 शतक लगाये है और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 337 का रहा है. केएल राहुल अगर अपने स्थान को टेस्ट टीम में बचा पाए तो जरुर आने वाले समय में सहवाग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.