IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 1

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2019 कुछ खास नहीं रहा। 2018 की तरह ही टीम ने इस सीजन भी शानदार शुरुआत की लेकिन उस प्रदर्शन को अंत तक जारी नहीं रख पाई। पॉइंट्स टेबल में उसे 6वां स्थान मिला और टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। इस सीजन टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने लचर प्रदर्शन किया और उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है। आईये आपको उनके बारे में बताते हैं।

5. करुण नायर

IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 2

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 की नीलामी में कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को 5.60 करोड़ रूपये में खरीदा था। पिछले सीजन उन्हें 13 मैचों में खेलने का मौका मिला वहीं इस सीजन उन्हें सिर्फ एक ही मैच मिला। इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले। उन्हें मौका नहीं देना बताता है कि टीम मैनेजमेंट को उनमें भरोसा नहीं है और अगले सीजन उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

4. एंड्रू टाई

IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 3

आईपीएल 2018 के पर्पल कैप एंड्रू टाई ने इस सीजन काफी निराश किया है। उन्हें 6 मैचों में खेलने का मौका मिला और इसमें उन्होंने सिर्फ तीन विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने करीब 11 की इकॉनमी से रन भी खर्च किये। टीम ने उन्हें 7.20 करोड़ में खरीदा था, ऐसे में उनका रिलीज होना तय दिख रहा है।

3. डेविड मिलर

IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 4

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर शुरुआत से ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने पहले टीम की कप्तानी भी की है लेकिन उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। पिछले तीन सीजन मिलाकर उन्होंने पंजाब के लिए 400 रन भी नहीं बनाये हैं। ऐसे में टीम अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकते हैं।

2. अंकित राजपूत

IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 5

2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले अंकित राजपूत ने अभी तक सिर्फ 23 मैच खेल पाए हैं। पंजाब से पहले वह चेन्नई और कोलकाता की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले 4 मैचों में 9.50 की इकॉनमी से रन देकर उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले सीजन से पहले उनका रिलीज होना तय दिख रहा है।

1. वरुण चक्रवर्ती

IPL 2019: प्लेऑफ़ से बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है किंग्स XI पंजाब 6

आईपीएल 2019 के नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती से सभी को काफी उम्मीदें थी। टीम ने उन्हें 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। केकेआर के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन पहले ही ओवर में उन्हें 25 रन पड़ गए। इस मैच में उन्हें बाद में एक विकेट भी मिला लेकिन चोट की वजह से उसके बाद नहीं खेल पाए। अगले सीजन से पहले उनका रिलीज होना लगभग तय दिख रहा है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।