एशिया कप : 31 अगस्त 2023 से एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट ईवेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रहीं है। इस बार इस टूर्नामेंट का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है क्योंकि यह टूर्नामेंट विश्वकप से ठीक पहले है। विश्वकप की तैयारी के लिए इससे बढ़िया प्लेटफ़ॉर्म और कोई ही ही नहीं सकता है।
एशिया कप के दौरान बहुत से खिलाड़ियों के ऊपर निगाहें टिकी हुई हैं, अगर इन खिलाड़ियों का फॉर्म इस पूरे टूर्नामेंट में सही रहा तो यह इनके टीम के लिए बहुत बड़ा पॉजिटिव साइन होगा। जो भी खिलाड़ी इस पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
ये खिलाड़ी बन सकते हैं एशिया कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड
हार्दिक पांड्या
इस बार के एशिया कप में भारतीय टीम की पूरी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के ऊपर टिकी रहेगी, क्योंकि टीम का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर है। अगर किसी दिन टीम के मिडिल ऑर्डर ने धोका दिया तो उस दिन टीम की पूरी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। इसके अलावा टीम की जीत में उनकी गेंदबाजी का भी बहुत बाद रोल होगा, क्योंकि वो इस टूर्नामेंट में तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में खेलेंगे।
शाकिब अल हसन
मौजूदा समय मे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन एक ऑलराउंडर हैं। ऐसे में टीमके अंदर उनकी उपयोगिता बहुत हद तक बढ़ जाती है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेशी टीम का भविष्य शाकिब अल हसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
बाबर आजम
बाबर आजम किस कदर के बल्लेबाज हैं ये अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे किसी से भी छिपा नहीं है। बाबर आजम ने बहुत ही कम समय के अंदर विश्व क्रिकेट मे खुद को स्थापित किया है। वो पहली ही गेंद से आक्रामक रुख को अपनाने में सक्षम हैं, पाकिस्तान की बैटिंग किस मैच में कितना रन बनाएगी ये बाबर आजम की बल्लेबाजी पर पूरी तरह से निर्भर करेगा।
राशिद खान
मौजूदा समय में राशिद खान की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है। अफगानिस्तान का सफर इस टूर्नामेंट मे कितनी दूर तक जाएगा ये सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि राशिद खान ने गेंदबाजी किस कदर की है और उनकी बल्लेबाजी के ऊपर भी इनकी टीम काफी हद तक निर्भर रहेगी।
वानिन्दु हसरंगा
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा, वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं और ऐसे में श्रीलंकाई सरजमीं पर वो बहुत ही घटक साबित हो सकते हैं। वानिन्दु हसरंगा आम तौर पर लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट बहुत ही खतरनाक होता है।
इन्हें भी पढ़ें- वेस्टइंडीज सीरीज के बीच ही हुआ टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, BCCI ने इस गुमनाम दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी