WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 1

वेस्टइंडीज भारत भारत के बीच आज वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गये टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। वनडे में भारतीय टीम जरुर मजबूत मानी जा रही है, लेकिन विंडीज ने पिछले घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को बड़ी टक्कर दी थी। इसी वजह से टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी। इस सीरीज में कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

5. मोहम्मद शमी

WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 2

विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी का आत्मविश्वास काफी ऊपर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा भी इस साल की शुरुआत से ही उन्होंने लगातार छाप छोड़ी है।

साल की शुरुआत में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी थी और 5 मैचों की उस सीरीज में शमी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी थे। अब विंडीज के खिलाफ भी वह अच्छा प्रदर्शन कर यह अवार्ड जीत सकते हैं।

4. शेल्डन कॉट्रेल

WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 3

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज को अगर वनडे सीरीज में जीत हासिल करनी है तो भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट करना होगा। न्यूजीलैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल और पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कुछ ऐसा ही किया था।

ऐसे में शेल्डन कॉट्रेल के गेंदबाजी की भूमिका अहम हो जाती है। वह शुरुआत में गेंद को स्विंग करवाने की क्षमता रखते हैं। वेस्टइंडीज टीम अगर वनडे सीरीज अपने नाम करती है तो वह मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार हो सकते हैं।

3. विराट कोहली

WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 4

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पिछले भारत दौरे पर विराट के बल्ले से लगातार तीन मैच में तीन शतक निकले थे और वह मैन ऑफ द सीरीज भी थे।

इस सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोले तो हैरानी नहीं होगी। हालाँकि, पिछले कुछ समय से वह सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। यह विराट के साथ भारतीय फैंस को भी परेशान कर रहा है।

2. क्रिस गेल

WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 5

क्रिस गेल इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। विंडीज टीम ने अपना अंतिम घरेलू वनडे सीरीज इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उसमें गेल का बल्ला जमकर बोला।

4 पारियों में गेल के बल्ले से 424 रन निकले थे। उन्होंने यह रन 106 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से बनाये थे। अगर गेल फिर से इस प्रदर्शन को दोहराते हैं तो भारत के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है।

1. रोहित शर्मा

WIvIND: 5 खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं "मैन ऑफ़ द सीरीज" नंबर 1 प्रबल दावेदार 6

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व कप से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। विश्व कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।

रोहित साल 2011 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज भी थे और उनका रिकॉर्ड भी विंडीज के खिलाफ शानदार रहा है। इसी वजह से रोहित मैन ऑफ द सीरीज पाने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।