5 खिलाड़ी जिनके आईपीएल टीम बदलने से करियर पर पड़ा खराब असर 1

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। उसके बाद से अभी तक 12 सीजन खेले जा चुके हैं और इसमें कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। इसमें कई अभी भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी हैं। वहीं कई खिलाड़योॆ ने एक टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया लेकिन टीम बदलने के बाद उनका प्रदर्शन का स्तर काफी नीचे चला गया।

आज हम आपको 5 ऐसे ही आईपीएल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सौरभ तिवारी

आईपीएल

Advertisment
Advertisment

सौरभ तिवारी ने आईपीएल 2010 में मुबंई इंडियंस के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। सचिन तेंदुलकर के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाकर टीम को फाइनल तक पहुँचने में मदद की थी। 16 मैचों में उनके बल्ले से 30 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाये। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे।

आईपीएल 2011 की नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.36 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन में खेले 16 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 187 रन निकले। उस सीजन के बाद से तिवारी ने किसी सीजन में 200 रन भी नहीं बना पाए हैं। आईपीएल 2017 में वह मुंबई इंडियंस के साथ ही लेकिन उनके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।