सनराइजर्स हैदराबाद के चोटिल गेंदबाज बिली स्टेनलेक की जगह ले सकते है ये 5 खिलाड़ी 1

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। उनके टीम के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को चोट लग गई और वो आईपीएल के इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले बिली स्टेनलेक का प्रदर्शन काफी बढ़िया चल रहा था। वो एक काफी लंबे कद के गेंदबाज हैं, जिसका फायदा टीम को गेंदबाजी में मिल रहा था।

बिली स्टेनलेक की जगह कौन…?

Related image

Advertisment
Advertisment

उनके चोटिल होने से अब उनकी जगह नए खिलाड़ियों पर चर्चा होने लगी है कि उनकी जगह टीम में नए तेज गेंदबाज के रूप में किसे शामिल किया जा सकता है।

  1. केस्रिक विलियम्स

2017 HERO Caribbean Premier League - St Lucia Stars v Jamaica Tallawahs

केस्रिक विलियम्स का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर है। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केस्रिक विलियम्स काफी अच्छे गेंदबाज हैं। हालांकि वो बिली की तरह एकदम सटीक रिप्लेसमेंट तो नहीं होंगे, लेकिन फिर भी उनकी गेंदबाजी में होने वाली लगातार वेरिएशन से सनराइजर्स हैदराबाद टीम प्रभावित हो सकती है।

2. जूनियर डाला

Advertisment
Advertisment

South Africa v India - T20 International

साउथ अफ्रीका के जूनियर डाला ने इसी साल भारत के खिलाफ टी-20 में अपना डेब्यू मैच खेला था। शॉर्ट फॉर्मेट में लगातार तेज गेंद फेंक कर बल्लेबाजों को परेशान करने की काफी क्षमता इस गेंदबाज में है।

उनकी गेंदबाजी में पेस हैं, मूवमेंट है, चेंज ऑफ पेस की काबिलियत, वो विकेट टेकिंग बॉलर हैं जो टी-20 के लिए एक पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है। इन सभी खूबियों को वजह सनराइजर्स की टीम उन्हें अपनी टीम में ले सकती है.

3. एंडिल फेहलुकवाओ

Andile Phehlukwayo can render the all-round balance to SRH

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंडिल फेहलुकवाओ को भी इस लिस्ट में शामिल है। एंडिल फेहलुकवाओ एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए काम आ सकते हैं।

हालांकि आईपीएल 2018 के ऑक्सन में एंडिल फेहलुकवाओ अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब बिली के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स उनकी तरफ अपना ध्यान लगा सकते हैं।

4. मोर्ने मोर्केल

सनराइजर्स हैदराबाद के चोटिल गेंदबाज बिली स्टेनलेक की जगह ले सकते है ये 5 खिलाड़ी 2

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मोर्ने मोर्कल की तरफ भी अपना ध्यान केंद्रित कर सकती है। मोर्ने मोर्केल इस बार अनसोल्ड रह गए थे। मोर्ने मोर्कल की काबिलियत के बारे में सभी जानते हैं।

मोर्ने मोर्कल, बिली की तरह ही लंबे कद के गेंदबाज हैं. उन्होंने पहले भी आईपीएल में कई बार अच्छी गेंदबाजी की है। हाल ही में आईपीएल ऑक्सन के बाद मोर्ने मोर्केल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

5. जेम्स फॉक्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के चोटिल गेंदबाज बिली स्टेनलेक की जगह ले सकते है ये 5 खिलाड़ी 3

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉक्नर के ऊपर भी सनराइजर्स की टीम चर्चा कर सकती है। जेम्स फॉक्नर भी इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रही थी।

फॉक्नर एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। वो डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी में पारी की एक अच्छी और ताबड़तोड़ फिनिशिंग भी करना जानते हैं।