इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 1
photo credit : Getty images

चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब प्रबल दावेदार माना जा रहा था, हालंकि ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्राफी का सफ़र बारिश की वजह से प्रभावित रहा हैं, लेकिन आज हम आप को बताएँगे 5 कारण जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी से बाहर होना पड़ा:

वार्नर की ख़राब फॉर्म 

Advertisment
Advertisment
इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 2
getty images

आईपीएल में वार्नर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, उन्होंने आईपीएल में ओरेंज कैप हासिल की थी. उम्मीद की जा रही थी, कि वार्नर चैंपियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नही सका. इंग्लैंड के खिलाफ भी वार्नर को एक अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वो इस शुरुआत को भी बड़े स्कोर में नही बदल सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए. वार्नर का टीम के लिए बड़ा स्कोर न बनाना टीम के लिए एक बड़ा कारण रहा .

खुलासा : सचिन तेंदुलकर को बिलियन ड्रीम्स के लिए मिली है काफी मोटी रकम, लेकिन धोनी से यहाँ भी पिछड़े सचिन

बारिश की वजह से मैच का रद्द होना 

इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 3
getty images

चैंपियंस ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया का सफ़र बारिश की वजह से काफी प्रभावित रहा. ऑस्ट्रेलिया का वार्मअप मैच भी बारिश की वजह से घुल गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के न्यूज़ीलैण्ड और बंगलादेश के बीच हुए लीग मैच भी बारिश की वजह से धुल गए थे. इस वजह से भी ऑस्ट्रेलिया टीम को चैंपियंस ट्राफी से जल्दी बाहर होना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

स्पिन के खिलाफ कमजोरी 

इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 4
photo credit : Getty images

स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कमजोरी एक बार फिर से उजागर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आदिल रशीद ने चार विकेट हासिल किये. उनके इस स्पेल की वजह से ऑस्ट्रेलिया का निचलाक्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. हेनरिस्क और वेड स्पिन के खिलाफ बिना संघर्ष दिखाए वापस लौट गए.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के तुरंत बाद सहवाग, गांगुली और लक्ष्मण कर सकते है इस दिग्गज के कोच पद के नाम की घोषणा

मोइसेस हेनरिक्स का लगतार ख़राब प्रदर्शन

इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 5

(google)

ऑस्ट्रेलिया के पास कभी नम्बर 4 पर बेवन , हसी , क्लार्क जैसे बल्लेबाज़ होते थे. इस समय टीम के पास इस जगह पर खेलना वाला कोईभी बल्लेबाज़ नही हैं .टीम के लिए नंबर 4 पर खेल रहें, मोइसेस हेनरिक्स का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा हैं. स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी इस फिर से सबके सामने आ गई. टीम को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को नंबर 4 खेलने के लिए देखना होगा.

गलत टीम चयन 

इन 5 कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप मैचो में हारकर शर्मनाक तरह से होना पड़ा बाहर 6
getty images

चैंपियंस ट्राफी में लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने इन फॉर्म खिलाडी क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था, हालाँकि लिन को चैंपियंस ट्राफी में खेलने का मौका नही मिला, मैक्सवेल लगातार ख़राब फॉर्म में हैं, ऐसे में लिन उनकी जगह टीम में ले सकते थे.