Chetan Sharma को इन 5 कारणों से BCCI ने किया बर्खास्त

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) और उनकी अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को अचानक बर्खास्त कर दिया है. पद से बर्खास्त करने के बाद बोर्ड ने नए सेलेक्टर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने ऐसा कदम उठाया है. आइये जानते हैं कि रोजर बिन्नी की अध्यक्षता वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) किन 5 कारणों के चलते पद से बर्खास्त किया है?

1. संतुलित टीम बनाने में असफल रहे  

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा एक संतुलित टीम बनाने में असफल रहे. पिछले एक साल में भारतीय टीम की कप्तानी में लगातार बदलाव देखने को मिले. कुल 8 खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमाया गया. बावजूद इसके चेतन शर्मा बड़े टूर्नामेंट के लिए एक संतुलित टीम नहीं बना पाए.

Advertisment
Advertisment

2. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार

टीम इंडिया के लिए साल 2022 जितना शानदार रहा उतना ही ख़राब भी रहा. रोहित शर्मा ने इस साल कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतकर महारत हासिल की तो अहम मौके पर अपनी ख़राब कप्तानी के कारण वो टी-ट्वेंटी विश्व कप गंवा बैठे. पिछले एक साल से चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इन दो बड़े टूर्नामेंट के लिए टीमें तैयार की. लेकिन उनकी तैयारी में काफी कमी रह गई, जिस कारण टीम इंडिया ने पहले एशिया कप गंवाया फिर टी20 वर्ल्ड कप.

3. केएल राहुल को 8 महीने के अंतराल के बाद टीम में जगह देना

केएल राहुल को लम्बे समय तक टी20 टीम से बाहर रखने के बाद अचानक एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम में वापिस बुलाना चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की सबसे बड़ी गलती थी. इसका नुकसान भारतीय टीम को दोनों टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा. राहुल अहम मौकों पर भारतीय टीम के लिए विलेन साबित हुए.

4. घरेलू क्रिकेट और IPL के खिलाड़ियों को टीम में जगह न देना

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) जब तक पद पर रहे तब तक उन्होंने टीम इंडिया में घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया. आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को उन्होंने टीम इंडिया में जगह नहीं दी तो वहीं घरेलू क्रिकेट में सरफ़वर्क राज़ खान जैसे घातक बल्लेबाज को नजरअंदाज किया.

5. वर्कलोड मैनेजमेंट

पिछले दो सालों में टीम इंडिया की कप्तानी में बार-बार बदलाव, खिलाड़ियों की चोट और उनको रेस्ट देना जैसे कई बड़े कामों ने चेतन शर्मा पर दबाव बनाया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नजरों में वो इस दवाब से उबर नहीं पा रहे थे. टीम मैनेजमेन्ट और खिलाड़ियों से जुड़ी समस्याओं के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट की तिकड़ी मुख्य चयनकर्ता को उनके पद से हटाए जाने का एक बड़ा कारण साबित हुई.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer