विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 1
photo credit : Getty images

चैंपियंस ट्राफी में आज भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. लीग मैच में आसानी से हराने के बाद उम्मीद की जा रही फाइनल में भी भारत आसानी से जीत लेगा, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने लीग मैच को हार का बदला लेते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया. जानिये फाइनल में भारत के इस करारी हार के 5 कारण:|

ख़राब बल्लेबाज़ी 

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 2
photo credit : Getty images

पूरे सत्र में शानदार फॉर्म में रहे भारतीय बल्लेबाज़ फाइनल में कुछ बड़ा नही कर सके. चैंपियंस ट्राफी से 300 रन से ज्यादा बनाने वाले रोहित शर्मा आज खाता भी नहीं खोल पाए. वही चेस किंग के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध कोहली को एक जीवनदान मिलने के बाद भी वो सिर्फ 5 रन बना के आउट हो गए. वही टीम के गब्बर भी फाइनल में पाक के गेंदबाजों को डरा नही सके. धवन फाइनल में सिर्फ 21 रन बना के आउट हो गए.

मध्यमक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश 

विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 3
photo credit : Getty images

पूरे सत्र में ज्यादा बल्लेबाज़ी न करने वाले मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ आज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव कुछ खास नही कर सके. धोनी आज सिर्फ 4 रन बनाए . वही केदार ने 9 और युवी ने 22 रन बनाए. मध्यमक्रम के फ्लॉप होने की वजह से भारत मैच से पूरी तरह से बाहर हो गया.

स्पिनर्स का ख़राब प्रदर्शन 

Advertisment
Advertisment

 

विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 4
(Getty Images)

टीम की सबसे मजबूत कड़ी स्पिन भी फाइनल में कुछ खास ना कर सकी. टीम के स्टार स्पिनर जडेजा ने आज अपने पुरे दस ओवर भी नही किये. जडेजा ने आज अपने 8 ओवर में 67 रन दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.38 का रहा.

वही अश्विन ने अभी आज पूरी तरह से निराश किया. अश्विन ने 10 ओवर में 70 रन दिए. इस दौरान का इकॉनमी 7 का रहा. स्पिनर्स का बीच के ओवर में विकेट न लेना टीम को महंगा पड़ गया.        BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ने चुन लिया मुख्य कोच, सहवाग नहीं यह दिग्गज खिलाड़ी होगा भारतीय कोच

ख़राब फ़ील्डिंग 

विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 5
(getty images)

फाइनल में आज टीम इंडिया की फ़ील्डिंग बेहद ख़राब रही. टीम ने शुरुआत में अजहर अली और फखर ज़मान का रन छोड़ना टीम को काफी महंगा पड़ गया. दोनों ने मिले मौका का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. अली ने 59 और फखर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाते हुए 114 रन बनाए. इस दोनों की बल्लेबाज़ी की वजह पाक ने 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.           सचिन, गांगुली और लक्ष्मण ने किया था कोच के चयन के लिए पैसे की मांग, अब बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बूमराह का ख़राब गेंदबाज़ी 

विराट कोहली की कप्तानी और विकेट की वजह से नहीं बल्कि इन कारणों से हारी भारतीय टीम 6

(getty images)

बूमराह का प्रदर्शन फाइनल में आज काफी ख़राब रही. जसप्रीत बूमराह ने फखर को शुरुआत में आउट कर दिया था, लेकिन नो बॉल की वजह से फखर को जीवनदान मिला. इस जीवन दान के फायदा उठाते हुए शानदार शतक लगाया. इस गेंद के बाद जसप्रीत बूमराह अपनी लय से भटक गए और  9 ओवर में 68 दिए. उनका अच्छा न करना फाइनल में टीम के लिए महंगा पड़ा.