संयुक्त रूप से भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के संबंधित क्रिकेट प्रमुखों द्वारा आयोजित की जाने वाली चैंपियंस लीग टी 20 ( CLT20 ) को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है . प्रतियोगिता का मकसद दुनिया भर से सभी चैंपियन टी -20 टीमों को एक साथ एक मंच पर लाना था. लेकिन अब लोढ़ा समिति की ओर से ऐतिहासिक आईपीएल फैसले के आने के एक दिन बाद इस लीग को बंद करने का निर्णय लिया गया.

2009 से शुरू हुई इस लीग के बारे में एक लंबे समय से इसके बंद होने की अफवाह थी पर अब फैसला हो चुका. आइये एक नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जिस वजह से लीग बंद हुई-

Advertisment
Advertisment

1) घटती दर्शकों की संख्या
यह टूर्नामेंट अपने शुरुआती समय से ही स्टेडियम में भीड़ को आकर्षित करने में विफल रही है. विशेष रूप से उन मैचों में जिनमे टीमें कैरेबियन और न्यूजीलैंड जैसे स्थानों से खेलती थी. यहां तक ​​कि मैच खाली स्टेडियमों में भी आयोजित करने पड़े. और तो और यह  ‘भारतीय दर्शकों’ के बीच भी असफल रहा.

2) तेज़ी से गिरती रेटिंग
अगर दर्शक स्टेडियमों में ही नहीं आ रहे हैं तो ये भी सोचना गलत है कि वह टीवी व् इंटनेट पर मैच देखेंगे. रेटिंग में बेहद कमी भी इस लीग के बंद होने का एक प्रमुख कारण है और टूर्नामेंट किन्ही प्रायोजकों को आकर्षित नहीं कर सका .

3) ब्रॉडकॉस्टर को नुकसान
CLT20 का आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स, जिसने कि एक अरब डॉलर के लिए बोली लगाई थी उसे हर वर्ष तकरीबन 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था. और इसके अधिकारियों ने विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाया. व्यवसायिक रूप से इस टूर्नामेंट से बहुत नुकसान हो रहा था .

4) खिलाडियों का अपने घरेलु क्लब की बजाये आईपीएल क्लब को चुनना
ऐसी कई घटनाएं हुई जिनमे कि खिलाडियों ने अपने घरेलु क्लबो का चयन करने की बजाये आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ना पसंद किया. इसी वजह से देश के क्लबों ने प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाओं के बिना टूर्नामेंट में बुरी तरह संघर्ष किया.

Advertisment
Advertisment

5) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की अनुपलब्धता
मंगलवार को आई स्पॉटफिक्सिंग के मामले में फैसला  आईपीएल टीमों, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जिसकी वजह से ये टीमें आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती. अगर CLT-20 इस साल होता तो रॉयल्स और सुपरकिंग्स शीर्ष 3 टीमों में होने के आधार पर हिस्सा लेती.लेकिन जैसा कि लीग की वो दोनो  शीर्ष टीमें नहीं है तो ये बहुत बुरा टूर्नामेंट साबित हो सकता था.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...