साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 1

2018 का साल समाप्त होने वाला है। इस साल क्रिकेट के मैदान पर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उपकप्तान पर बॉल टेम्परिंग की वजह से बैन लगा तो विराट कोहली ने रनों की बरसात कर दी। दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ रनों का सिलसिला अभी ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है। उनके अलावा भारत समेत दुनिया के कई बल्लेबाजों और टीमों ने रिकॉर्ड का अम्बार लगा दिया। ये ऐसे रिकॉर्ड है जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

आईये आपको 2018 के 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है:

Advertisment
Advertisment

#5 टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट (यासिर शाह)

साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 2

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने एक बड़ा कारनामा किया। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।

उन्होंने 33 मैचों में यह कारनामा कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज क्लेरी ग्रिमेट को पीछे छोड़ दिया। क्लेरी ग्रिमेट ने अपने 200 विकेट 36 टेस्ट मैचों में हासिल किये थे। उन्होंने ग्रिमेट का 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

#4 वनडे में 7वीं बार 150+ का स्कोर (रोहित शर्मा)

साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 3

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में इस साल से पहले सबसे ज्यादा 150+ के स्कोर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। तीनों ही बल्लेबाजों ने 5-5 बार यह कारनामा किया था।

अब रोहित इस मामले में दोनों बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गये हैं। उन्होंने इस साल दो बार 150+ का स्कोर बनाया और दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। अब शायद ही कोई बल्लेबाज रोहित से आगे निकल पाए।

#3 टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी (आरोन फिंच)

साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 4

जून- जुलाई में हुए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेल दी।

उन्होंने हरारे में 76 गेंदों में 172 रनों के साथ टी20 में अपना ही सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज था। अब शायद ही कोई बल्लेबाज यह रिकॉर्ड तोड़ पाए।

#2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन (विराट कोहली)

साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 5

भारतीय टीम इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी। उस दौरे की वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। 6 मैचों की उस सीरीज में विराट के बल्ले से 186 की औसत से 558 रन निकले।

इसमें तीनस शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था। वह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने रोहित शर्मा के 491 का रिकॉर्ड तोड़ा था।

#1 वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (इंग्लैंड)

साल 2018 में बने 5 रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे, नंबर 2 है सबसे ख़ास 6

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जून को ट्रेंट ब्रिज में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 481 रन बनाये। यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 444/3 का स्कोर भी इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था। यह रिकॉर्ड देखकर लगता है कि शायद यह कभी न टूटे।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।