RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 1

इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी और अभी तक इसके 10 संस्करण पूरे हो चुके हैं और अब 11वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस दस सालों में आईपीएल में अनेक रिकॉर्ड बने और टूटे लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

मनीष पांडे और पॉल वॉलथैटी का रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 2

मनीष पांडे और पॉल वॉलथैटी ही दो मात्र आईपीएल के ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन्होंने शतक लगाया है। मनीष पांडे ने आईपीएल के दूसरे सीजन में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर एक शानदार शतक लगाया था। मनीष पांडे ने ये शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ़ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ लगाया था।

वहीं पॉव वॉलथैटी ने साल 2011 में में मोहाली के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ 63 गेंदों में 120 रन बनाया था। आईपीएल में शतक लगाने के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टीम में कुछ खास तव्वजों नहीं मिल पाई।

सुरेश रैना का रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 3

भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना को अकसर मिस्टर आईपीएल कहा जाता है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए काफी रन बनाए और अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की थी।

आईपीएल में रैना ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए अपने पहले मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की थी। वहीं दो साल पहले जब वो गुजरात लॉयंस के लिए पहली बार खेले, तो वहां भी अपने पहले मैच की दूसरी बॉल पर छक्का लगाकर रैना ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि दोनों छक्के रैना ने मोहाली के मैदान पर ही लगाए हैं।

कोलकाता की टीम से लगा है एकमात्र आईपीएल शतक

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 4

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल में जीत तो काफी दर्ज की है लेकिन उनके टीम से शतक लगाने वाले शतकवीरों की संख्या काफी कम है। कोलकाता टीम की ओर से आईपीएल इतिहास में अभी तक एक ही शतक लगा है। कोलकाता टीम की ओर से खेलते हुए आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ब्रैडम मैकुल्लम ने एक 73 गेंदों में 158 रन की शानदार पारी खेली थी। उस पारी के बाद आज तक कोई भी कोलकाता का खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया है।

अलग-अलग टीमों के अलग-अलग होम ग्राउंड

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 5

आईपीएल इतिहास में विशाखापट्टनम का वीडीसीए स्टेडियम आईपीएल का इकलौता ऐसा स्टेडियम है जो 4 आईपीएल टीमों का घरेलू मैदान रह चुका है। इनमें डेक्कन चारजर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राइज़िंग पुणे सुपरजायंट की टीमें शामिल हैं। साल 2016 में महाराष्ट्र में सूखे की वजह से वहां पानी की कमी हो गई  और इसी वजह से आईपीएल का वेन्यू बदलकर विशाखापट्टनम कर दिया गया था।

मुंबई का डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया का होम ग्राउंड रह चुका है। वहीं इसके अलावा कटक का बारबती स्टेडियम डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब का भी होम ग्राउंड रह चुके हैं। वहीं पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का भी होम ग्राउंड रह चुके हैं।

प्रजान ओझा का रिकॉर्ड

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 6

आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है। हर साल कई प्लेयर ऐसे रहे जिन्हें पर्पल कैप मिला हैं लेकिन इन प्लेयर्स में एक मात्र स्पिनर गेंदबाज है जिसे पर्पल कैप मिला। भारत के प्रज्ञान ओझा एक ही ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने पर्पल कैप हासिल किया है। आईपीएल 2010 में उन्होंने 16 मैच में 7.29 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए थे।

आईपीएल में पर्पल कैप का इतिहास

RECORD: आईपीएल में पिछले 10 सालो में बने है ये 5 रिकॉर्ड जिनसे अब तक अनजान होंगे आप 7

  1. सोहैल तनवीर  (साल 2008)
  2. आरपी सिंह    (साल 2009)
  3. प्रज्ञान ओझा   (साल 2010)
  4. लसिथ मलिंगा (साल 2011)
  5. मॉर्ने मॉर्कल   (साल 2012)
  6. ड्वेन ब्रावो    (साल 2013)
  7. मोहित शर्मा   (साल 2014)
  8. ड्वेन ब्रावो    (साल 2015)
  9. भुवनेश्वर कुमार (साल 2016)
  10. भुवनेश्वर कुमार (साल 2017)