5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 1

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी। उसके बाद से यह लीग दुनिया के सबसे बेहतरीन लीग मानी जाती है। आईपीएल की तर्ज पर ही कई और देशों ने क्रिकेट लीग शुरू की लेकिन वह आईपीएल जैसा मशहूर नहीं हो पाया। फले सीजन में ही आईपीएल में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आज हम आपको आईपीएल 2008 में बने 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक नहीं टूटे।

5. अनकैप खिलाड़ी ने जीता ऑरेंज कैप

5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप जीता था। उन्होंने सिर्फ 11 मैच में 616 रन बनाये थे। इसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल था।

मार्श ने आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। वह अभी तक आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले एक मात्र अनकैप खिलाड़ी हैं। यह रिकॉर्ड जल्दी टूटती नहीं दिख रही।

4. गेंद बाकि रहते सबसे बड़ी जीत

5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 3

आईपीएल 2008 में पारी में गेंद बाकि रहते जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी आज तक नहीं टूटा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम सिर्फ 67 रन ही बना पाई थी।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को सिर्फ 33 गेंदों में हासिल कर लिया। टीम के लिए सनथ जयसूर्या ने सिर्फ 17 गेंद ममे 48 रनों की पारी खेली थी। मुंबई ने 87 गेंद बाकि रहते जीत दर्ज की और यह रिकॉर्ड अभी तक बना हुआ है।

3. डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी

5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 4

आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज ब्रेंडम मैकुलम ने 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

आईपीएल आज भी आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। वहीं किसी भी बल्लेबाज द्वारा अपने आईपीएल डेब्यू मैच में भी खेली जाने वाली यह सबसे बड़ी पारी है। यह रिकॉर्ड शायद ही कभी तोड़ पाए।

2. पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी

5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 5

आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाज का रिकॉर्ड भी 2008 में ही बना था। यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम दर्ज है।

जयपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये मैच में उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। इस रिकॉर्ड के बने 12 साल होने वाले हैं लेकिन आज तक कोई अन्य गेंदबाज इसे पीछे नहीं छोड़ पाया।

1. इनिंग में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन

5 रिकॉर्ड जो आईपीएल 2008 में बने लेकिन आज तक उन्हें नहीं तोड़ सका कोई खिलाड़ी 6

आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी 2008 में ही बना था। यह शर्मनाक रिकॉर्ड आईपीएल से बाहर हो चुकी डेक्कन चार्जर्स के नाम दर्ज है। यह आईपीएल 2008 के चौथे मैच में बना था।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन की टीम ने सिर्फ 110 रन बनाये थे। केकेआर की अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रही थी लेकिन चार्जर्स ने 15 वाइड समेत 28 एक्स्ट्रा रन देकर उनका नाम आसान कर दिया। आज तक कोई टीम इससे आगे नहीं निकल पाई है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।