ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 1

हर टीम हर खिलाड़ी खुद के प्रदर्शन के बाद से ज्यादा टीम के प्रदर्शन की ओर ध्यान देता हैं, लेकिन कभी कभी क्रिकेट के इतिहास में भी कुछ परियां ऐसी होती है, कि जिससे खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगते है.

आज हम आप को ऐसे खिलाड़ियों के कुछ प्रदर्शन के बारें में बताएँगे जिस पर फैन्स ने सवाल उठा दिए थे.

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर 

ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 2

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक है डेविड वार्नर का नाम भी इस सूची में है. वार्नर ने सीबी सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 140 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 272 का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया था. उनकी इस पारी की वजह से आलोचकों ने उन पर सवाल उठा दिए थे कि उन्होंने खुद के लिए पारी खेली है.

माइकल वांडोर्ट

Advertisment
Advertisment

ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 3

माइकल वांडोर्ट ने श्रीलंका के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला है. लेकिन इस मैच में वो अपनी पारी की वजह से वो पूरी दुनिया में जाने जाते है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेंबाज़ी करते हुए 316 का स्कोर खड़ा किया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 11 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे माइकल वांडोर्ट ने 117 गेंदों में सिर्फ 47 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से श्रीलंका ये मैच हार गया था.

सचिन तेंदुलकर 

ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 4

सचिन ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. इस मैच में सचिन ने शतक के लिए बेहद धीमी पारी खेली थी. जिसके बाद भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था सचिन इस पारी में 138 गेदें खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

जैक कैलिस 

ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 5

वर्ल्ड कप 2007 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 377 रन का स्कोर खड़ा किया था. इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही थी. अफ्रीका ने सिर्फ 20 ओवर में 160 बना लिए थे, लेकिन इसके बाद कैलिस ने 63 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ये मैच हार गया था.

सुनील गावस्कर  

ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय 6
pc: getty images

1975 के वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर ने अपने करियर की सबसे खराब पारी खेली थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से सुनील ने 174 गेंदे खेलते हुए सिर्फ 36 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था.