इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 1
PHOTO BY : BCCI TWITTER

इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम को 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार पहले 3 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे वहीं रिद्धिमान साहा को भी चोट की वजह से आराम दिया गया है।

चयनकर्ताओं ने कई चौंकाने वाले फैसले किया हैं, आईये उन्हीं के बारे में जानते हैं.

Advertisment
Advertisment

1. रोहित शर्मा का टीम से बाहर होना

इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 2

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पहले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जिसका सबसे बड़ा कारण स्विंग वाली पिचों पर उनका रन न बनाना हो सकता है। रोहित हमेशा स्विंग के सामने जूझते नजर आते हैं और टेस्ट मैचों में भारत से बाहर उनका रिकॉर्ड काफी ख़राब है।

2. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिलना

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 3

चयनकर्ताओ ने सभी को चौंकाते हुए दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी है। पंत की छवि एक टी-20 बल्लेबाज की है, जो पहली बॉल से अटैक करता है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

3. टीम में तीन स्पिन गेंदबाज 

इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 4

इस भारतीय टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। जिसमें कुलदीप यादव, रविचंद्रन आश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। कुलदीप को टी-20 और वनडे मैचों में शानदार गेंदबाजी करने का तोहफा मिल है। इसके बावजूद इंग्लैंड की कंडीशन में तीन स्पिनरों को टीम में शामिल करना थोड़ा चौंकाता जरूर है।

4. मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर 

इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 5

भारत ए की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंग्लैंड में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट  मैच में 8 और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली।

उम्मीद जताई जा रही थी कि चोटिल भुवनेश्वर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिल गई।

5. मयंक अग्रवाल को फिर नहीं मिला मौका 

इंग्लैंड बनाम भारत: समझ से बिल्कुल परे है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम चुनते समय चयनकर्ताओ द्वारा लिए गये ये 5 फैसले 6

पिछले एक सालों में घरेलू मैचों के सबसे सफल बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को एक बार फिर भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाने वाले मयंक को अभी इंडिया की टीम में खेलने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।