5 स्टार खिलाड़ी जिन्हें सौरव गांगुली ने अपने कप्तानी के दौरान हमेशा किया नजरअंदाज 1

क्रिकेट इतिहास के कुछ बड़े कप्तानों की जब बात होती है तो उसमें भारत के सौरव गांगुली का नाम जरुर आता था. सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की कमान उस समय संभाली जब वो फिक्सिंग जैसा दाग भारतीय खिलाड़ियों के साथ लगा हुआ था. इस खिलाड़ी ने उसके बाद भारतीय टीम को आगे बढ़ाया और विदेशो में भी टीम को जीतना सिखाया.

दादा ने अपने कप्तानी में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान और महेंद्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया और उनके दिग्गज और सुपरस्टार क्रिकेटर बनने में अहम योगदान दिया. इन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट को उसके बाद और आगे बढ़ाया.

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली ने इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया. जिन्होंने घरेलु क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दादा की कप्तानी में जगह नहीं मिल पाई थी. इन नामों में लगभग सभी घरेलु क्रिकेट के बहुत बड़े दिग्गज क्रिकेटर बन गये अपने बाद के क्रिकेट करियर में.

1. अमोल मजूमदार

5 स्टार खिलाड़ी जिन्हें सौरव गांगुली ने अपने कप्तानी के दौरान हमेशा किया नजरअंदाज 2

घरेलु क्रिकेट के जब कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों की बात होती है, जिन्हें कभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. अमोल मजूमदार ने मुंबई क्रिकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ रन बनाए. जब सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किये गये थे उस समय ये खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहा था.

अमोल मजूमदार ने मुंबई और असम के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 171 मैच खेले. जिनकी 260 पारियों में इस खिलाड़ी ने 48.13 के औसत से 11167 रन बनाए. जिसमें 60 अर्द्धशतक और 30 शतक शामिल था. इस बीच अमोल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रनों का रहा.

Advertisment
Advertisment

मजूमदार के लगातार रन बनाने के बाद सौरव गांगुली ने उन्हें नजरअंदाज किया और अपने कप्तानी में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया. उसके बाद जब टीम के कप्तानी गांगुली के साथ से गयी तो अमोल मजूमदार अपने करियर के आखिरी पड़ाव में थे. जिसके कारण ये खिलाड़ी कभी भी भारतीय टीम से नहीं खेल पाया.