5 सफल कप्तान जो कभी नहीं जीत सके आईसीसी की ट्रॉफी 1
KIMBERLEY, SOUTH AFRICA - JANUARY 20: AB de Villiers and Graeme Smith of South Africa celebrate the wicket of Upul Tharanga of Sri Lanka for 6 runs during the 4th ODI match between South Africa and Sri Lanka at De Beers Diamond Oval on January 20, 2012 in Kimberley, South Africa. (Photo by Duif du Toit / Gallo Images / Getty Images)

महेला जयवर्धने

5 सफल कप्तान जो कभी नहीं जीत सके आईसीसी की ट्रॉफी 2

महेला जयवर्धने अपने समय के सबसे चतुर कप्तानों में से एक थे. इन्होने 2004 से लेकर कई साल तक श्रीलंका की टीम की कमान संभाली. 129 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में इन्होने अपनी टीम को 71 मैचों में जीत भी दिलाई थी. जीत प्रतिशत 59.09 का होने के बावजूद जयवर्धने अपनी टीम को कभी भी कोई आईसीसी का ख़िताब नहीं दिला पाए थे.

Advertisment
Advertisment

साल 2007 में इन्होने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को फाइनल तक जरुर पहुंचाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

टी-20 विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी में भी जयवर्धने ने श्रीलंका टीम की कप्तानी की थी, लेकिन वहां भी उन्हें असफलता ही मिली थी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul