INDvsWI, दूसरा टेस्ट: शार्दुल ठाकुर की चोट के अलावा पहले दिन चर्चा में रही ये 5 बातें 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। आज इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 7 विकेट खोकर 295 रन बना लिए थे। कप्तान जेसन होल्डर 52 रन बनाकर आउट हुए और रोस्टन चेस 98 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं।

आज दिन के खेल में कई बातों के बारे में चर्चा होती रही। आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

Advertisment
Advertisment

5. शार्दुल ठाकुर की इंजरी

INDvsWI, दूसरा टेस्ट: शार्दुल ठाकुर की चोट के अलावा पहले दिन चर्चा में रही ये 5 बातें 2

भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने दूसरे ही ओवर में चोटिल हो गए। गेंदबाजी के दौरान उनके कमर और जांघ के बीच में परेशानी हुई। उसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए और भारतीय टीम के पास एक ही तेज गेंदबाज बचा। पूरे दिन में भारतीय टीम को तेज गेंदबाज की कमी महसूस हुए। दूसरे नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए दूसरे छोर से स्पिनर को लगाना पड़ा।