INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले दो मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से आगे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी और विजय शंकर की जगह दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या में टीम में जगह दी. वहीं न्यूजीलैंड ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया। भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

तीसरे वनडे में कई बातें चर्चा में रही, आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं:

Advertisment
Advertisment

5. कुलदीप यादव को नहीं मिला विकेट

INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 2

भारत के लिए पहले दोनों मैचों में 4-4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में उनके खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी की। यही वजह है कि 8 ओवर में उन्होंने सिर्फ 39 रन ही दिए।

4. अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी

INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 3

भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद जल्द- जल्दी दो का विकेट गिर गया। अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने इसके बाद टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अंबाती रायडू 40 और कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment
Advertisment

3. न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 4

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सीरीज में लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे। मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो हमेशा विस्फोटक शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। आज फिर जीवनदान मिलने के बाद भी मुनरो ने अपना विकेट फेंक दिया।

2. हार्दिक पांड्या का कैच

INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 5

चार महीने से ज्यादा समय के बाद भारत के लिए खेल रहे हार्दिक पांड्या ने आज केन विलियमसन का शानदार कैच लपका। विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। वह पिच पर सेट भी हो गये थे लेकिन हार्दिक पांड्या के शानदार कैच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

1. रोहित और विराट की साझेदारी

INDvsNZ, तीसरा वनडे: भारतीय की सीरीज जीत के साथ ही चर्चा में रही ये 5 बातें 6

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन और खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। दोनों ने एक बार फिर यह बात साबित कर दी। दोनों ने इस मैच में 113 रन जोड़कर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हालाँकि, दोनों में से कोई भी शतक नहीं बना पाया लेकिन न्यूजीलैंड को मैच से लगभग बाहर कर दिया।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।