ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 1
Gros Islet : India's fast bowler Ishant Sharma, center, celebrates taking the wicket of West Indies' Darren Bravo during day four of their third cricket Test match at the Daren Sammy Cricket Ground in Gros Islet, St. Lucia, Friday, Aug. 12, 2016. AP/PTI(AP8_12_2016_000399B)

शुक्रवार को भारत-इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरे दिन का खेल खेला गया. तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा है. इंग्लैंड की टीम जहां अपनी दूसरी पारी में 180 रन बनाकर आउट हो गई. वही भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए है. भारत को यह मैच जीतने के लिए 84 रनों की और जरुरत है.

तीसरे दिन कुछ ऐसी चीजें हुई है. जिनके बारे में खूब चर्चा हो रही है और हम भी आपकों अपने इस खास लेख में पांच ऐसी ही बातों को बताने वाले है.

Advertisment
Advertisment

सैम कुरेन की बल्लेबाजी 

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 2

जिस विकेट पर इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज टिक नहीं सके, वही उस विकेट पर अपना दूसरा ही मैच खेल रहे गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कुरेन टिक गये और उन्होंने 65 गेंदों पर एक विस्फोटक 63 रन की पारी खेल डाली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके व 2 छक्के लगाये.

सैम कुरेन की बल्लेबाजी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रह पाई है. कुरेन की बल्लेबाजी की जमकर चर्चा हो रही है.

Advertisment
Advertisment

इशांत की आग उगलती गेंदे

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 3

इशांत शर्मा की आग उगलती गेंदों की भी जमकर चर्चा हो रही है. मैच के दुसरे दिन इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों में कहर बरपाते हुए भारतीय टीम के लिए 13 ओवर में मात्र 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

भारत के टॉप-3 का एक बार फिर फेल होना 

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 4

भारतीय टीम का टॉप-3 क्रम एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ है. मुरली विजय जहां मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए है. वही शिखर धवन और केएल राहुल 13-13 रन के स्कोर पर आउट हो गये थे. यह तीनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है.

उपकप्तान रहाणे का फॉर्म 

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 5

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के फॉर्म को लेकर भी काफी चर्चाएँ हो रही है. रहाणे दूसरी पारी में मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गये है. रहाणे पिछली 11 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाये है. पिछली 11 पारियों में रहाणे ने क्रमश: 2, 15, 10, 48, 9, 10, 1, 2, 0, 4, 17 रन के ही स्कोर बनाये है.

कोहली-कार्तिक की आस वाली साझेदारी 

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अब इन बातों पर हो रही जमकर चर्चा 6

तीसरे दिन का खेल खत्म हो जाने तक भारतीय टीम के लिए कप्तान कोहली 43 रन और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर खेल रहे है. इन दोनों की साझेदारी के दम पर ही भारतीय टीम मैच में बनी हुई है.

कोहली-कार्तिक अब तक 32 रन की साझेदारी कर चुके है और भारत को अब इस साझेदारी के दम पर एजबेस्टन में तिरंगा फहराने की उम्मीदें है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul