5 मौके जब पहली पारी में 150 रन न बना पाने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में विरोधियों को पस्त कर जीता मैच 1

भारतीय टीम के लिए कई ऐसे मौके आये हैं जब टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन कर मैच में वापसी की है. टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा.

ऐसे मौको पर हमने कई बार मैच का जम कर आनंद उठाया है. कभी-कभी वे मैच को बचाने में सफल रहे और कभी-कभी वे एक कदम आगे बढ़ते हुए यादगार जीत दर्ज कर गये.

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम  इंग्लैंड 2018

5 मौके जब पहली पारी में 150 रन न बना पाने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में विरोधियों को पस्त कर जीता मैच 2

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह नजारा देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड टीम ने भारत को 107 रनों पर आल आउट कर दिया. पारी के शीर्ष स्कोरर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर सर्वाधिक 29 रन थे.

इस मैच में इंलिश टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन थे, जिन्होंने पांच विकेट लिए. इस खिलाड़ी को  क्रिस वोक्स का साथ मिला, जिमी ने भी 3 विकेट भी. अब देखना ये होगा कि भारत इस मैच में क्या फिर से वही लम्हे दोहराएगा यह फिर हार का सामना करना पड़ेगा.

Advertisment
Advertisment