5 अंडरडॉग टीम जिसने 21वीं सदी में जीता खिताब, ये टीम भी शामिल 1

ऐसा बहुत कम होता है जब कोई ऐसी टीम खिताब जीत जाएँ जिसके बारें में सोचा भी नहीं गया हुआ हो. हालाँकि क्रिकेट के बारें में कहा जाता है की यहाँ पर कौन सी टीम जीतेगी ये मैच के अंत तक पता नहीं चल पता है. कभी भी और कोई भी टीम जीत दर्ज कर सकती हैं.

क्रिकेट के 21 सदी में भी ऐसा होता रहा है. जो नजर भी आया है. हालाँकि पिछले कुछ सालो में ऐसा कम हुआ है लेकिन इस सदी में कई ऐसे मौके आयें हैं. जब बड़ा उलटफेर होने से बचा है. कई बार ये दिग्गज टीमें भी हार जाती है और आकड़े के हिसाब से कमजोर टीम भी जीत जाती है.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 टीमों के जीत के बारें में बताया था. जिन्होंने अंडरडॉग टीम बनकर खिताब भी अपने नाम कर लिया था. इन टीमों ने हालाँकि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बता दिया था की इस बार ये कोई बड़ा कारनामा करने के लिए ही आये हैं.

5. न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी 2000)

5 अंडरडॉग टीम जिसने 21वीं सदी में जीता खिताब, ये टीम भी शामिल 2

जब 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. उस समय न्यूजीलैंड की टीम बहुत ज्यादा मजबूत नहीं नजर आ रही थी. लेकिन अंत में खिताब इसी टीम ने जीत कर क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया था. फाइनल में उनके सामने सौरव गांगुली के कप्तानी वाली भारतीय टीम मौजूद थी.

इसी टूर्नामेंट के दौरान ही भारत के लिए ज़हीर खान और युवराज सिंह ने पर्दापण किया था. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तान सौरव गांगुली के 117 रनों के मदद से 6 विकेट पर 265 रन बनाये थे. जोकि उस समय बड़ा लक्ष्य कहा जाता था.

Advertisment
Advertisment

लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 2 गेंद पहले ही 4 विकेट से जीत लिया था. न्यूजीलैंड टीम का ये पहला आईसीसी ट्रॉफी था. हालाँकि इसके बाद उनकी टीम कोई और आईसीसी का खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है. ये 21 सदी का पहला बड़ा टूर्नामेंट भी था.