दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

(2)सूर्यकुमार यादव-29 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल मे टीम मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं.  उपरी क्रम का यह खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट खेलने मे माहिर हैं. पहले  कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से इस टूर्नामेंट मे खेलते थे.  उनके अंदर गेंद को बाउंन्डरी  पर पहुचाने की क्षमता है. ओपन करते हुए वह अपनी टीम को अच्छी शुरुवात देते हैं और टिकने पर  खेल के अंत तक टीम का स्कोर एक अनुकूल स्थिति मे पंहुचा देते हैं.

सूर्यकुमार यादव के लिए इमेज नतीजे

Advertisment
Advertisment

इसके अतिरिक वह टीम इंडिया ‘ए’ की तरफ से खेलते हैं और राज्य स्तर पर भी मुंबई टीम के खिलाड़ी है. भारतीय चयनकर्ता उन्हें जरूरत को भांपते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले वर्ल्ड कप  टी-20 के लिए टीम मे शमिल कर सकते हैं.

(3)ईशान किशन- दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी की धरती झारखण्ड से आने वाले विकेटकीपर ईशान किशन के अंदर धोनी जैसी भी भूमिका अदा करने की क्षमता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे अभी भी अपने पर्दापर्ण का इंतज़ार कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम मे जगह मिल सकती है. ईशान टीम इंडिया ‘ए’ की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल मे वह अब तक 37 मैच खेल चुके हैं जिसमे कि उन्होंने कुल 695 रन बनाए है और विकेट के पीछे भी एक कामयाब विकेटकीपर के तौर पर जाने जाते हैं.  2019 वनडे वर्ल्ड कप मे जिसब तरह युवा विजय शंकर को पहली बार खेलने का मौका दिया गया ठीक उसी तरह इस फेहरिस्त मे युवा के तौर पर उन्हे भारतीय टीम मे शामिल किया जा सकता है.

इशान किशन के लिए इमेज नतीजे