21वीं सदी के 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो अपनी क्षमता के अनुसार नहीं कर पायें प्रदर्शन, 2 भारतीय भी शामिल 1

आज के समय में बहुत ज्यादा प्रतिभा क्रिकेट में मौजूद है. कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके दिग्गज बन गये लेकिन कुछ ऐसा कर पाने में सफल नहीं होते हैं. जो खिलाड़ी सफल नहीं हो पायें उनकी प्रतिभा को देखकर हैरानी होती है की वो अपने करियर में सफल क्यों नहीं हुए.

जब 21 सदी के बारें में बात होती है तो सफलता के बारें में महेंद्र सिंह धोनी, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट जैसे दिग्गज सामने आयें. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनमें प्रतिभा तो इन दिग्गजों जैसी रही लेकिन वो सफल इतने हो नहीं पायें.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ी के बारें में बताने जा रहे हैं. जिनमें दिग्गज बनने की क्षमता तो नजर आई लेकिन वो अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा नहीं कर पायें. इस लिस्ट में एशिया के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल है. जिसमें 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल रहे.

5.मोहम्मद आसिफ

21वीं सदी के 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो अपनी क्षमता के अनुसार नहीं कर पायें प्रदर्शन, 2 भारतीय भी शामिल 2

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने जब अपने करियर की शुरुआत ही थी तो उसी समय सभी ने उन्हें भविष्य का दिग्गज बता दिया था. लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो सके. स्पॉट फिक्सिंग ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के करियर को खत्म कर दिया है.

मोहम्मद आसिफ ने 23 टेस्ट मैच में 24.37 के औसत से 106 विकेट हासिल कर लिया था. जबकि 38 एकदिवसीय मैच में 46 विकेट हासिल किये थे. 11 टी20 मैच में उन्होंने 13 विकेट भी अपने नाम किये थे. आईपीएल में भी आसिफ ने हिस्सा लिया और 8 मैच में 8 विकेट हासिल किये.

Advertisment
Advertisment

आसिफ पर 2010 में जब वो 28 वर्ष के थे. उस समय स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा और उनका करियर खत्म हो गया. दोनों तरह स्विंग कराने वाले इस गेंदबाज का करियर यदि इतना छोटा नहीं होता तो वो निश्चित रूप से एक बहुत बड़े दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक होते.