5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 1

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इससे पहले यह 2018 में ही खेला जाना था लेकिन विश्व कप को देखते हुई इसे 2020 में आयोजित करवाने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट अक्टूबर और नंवबर में खेला जाएगा। हर बड़े टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी खेल को अलविदा कहते हैं। विश्व कप 2019 के बाद भी कई खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। टी-20 विश्व कप 2020 के बाद भी कई दिग्गज क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

5. रॉस टेलर

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 2

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 35 वर्षीय टेलर ने 2006 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था वहीं उसी साल उनका वनडे डेब्यू भी हुआ।

अभी तक किवी टीम के लिए वह 92 टेस्ट, 228 वनडे और 88 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टी-20 विश्व कप की समाप्ती तक उनकी उम्र करीब 37 साल हो जाएगी। ऐसे में वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

4. फाफ डू प्लेसी

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 3

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इसी विश्व कप के बाद संकेत दे दिया था कि वह अब ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलेंगे। कोलपैक डील की वजह से उन्होंने 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

फाफ की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप 2019 से पहले कहा भी था कि वह फाफ को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

3. शोएब मलिक

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 4

वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक भी 2020 विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अभी वह सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।

अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने टी-20 खेलते रहने का फैसला किया है। 2007 में हुए पहले वर्ल्ड टी-20 में वह पाकिस्तान टीम के कप्तान भी थे। वहां टीम फाइनल में भारत से हार गई थी।

2. लसिथ मलिंगा

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 5

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेलेंगे लेकिन वह टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उनकी गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती है।

उनके पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 लेने वाला पहले गेंदबाज बनने का मौका है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद मलिंगा का संन्यान लेना लगभग तय ही है।

1. महेंद्र सिंह धोनी

5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 के बाद कर सकते हैं संन्यास की घोषणा 6

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के विश्व कप 2019 के बाद ही संन्यास लेने की बात हो रही थी लेकिन उन्होंने कभी तक ऐसा नहीं किया है। अब बात हो रही है कि वह आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 तक खेलेंगे।

एमएस धोनी पहले वर्ल्ड टी-20 को जीतने वाले कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में यह ट्रॉफी जीती थी। सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी करने वाले धोनी खेलना जारी रखते हैं तो वह 2020 में संन्यास ले सकते हैं।