5 युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जो टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की कमी को कर सकते हैं पूरा 1

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर वह सब हासिल किया है, जिसका सपना एक क्रिकेटर देखता है। धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।

इस समय धोनी की उम्र 37 साल हो चुकी है और उनमें ज्यादा क्रिकेट नहीं बची है। उनका हालिया फॉर्म भी इसी बात की गवाही दे रहा है। टेस्ट मैचों से वह 2014 के अंत में ही संन्यास ले चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

अभी तक भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में ऐसा विकेटकीपर नहीं मिला है, जो धोनी की कमी पूरी कर सके। इसके बावजूद घरेलू मैचों में कई ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज है, जो भारतीय टीम में धोनी की जगह ले सकते हैं। आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

5. नारायण जगदीसन

5 युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जो टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की कमी को कर सकते हैं पूरा 2

तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाला यह युवा बल्लेबाज भले ही नया है, लेकिन इसने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। जगदीसन ने 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्द्धशतक समेत 437 रन निकले हैं। वह भले ही युवा हैं, लेकिन जल्द ही उन्होंने लिस्ट ए में भी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों को प्रभावित किया है।