कहते हैं, क्रिकेट के खेल में एक विकेटकीपर की सबसे अहम भूमिका होती है. विकेटकीपर ही होता है, जो पूरे बीच मैदान में खड़ा होकार टीम को सही दिशा दिखाता है और गेंदबाजों का भी मार्गदर्शन करता है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आप सभी ने विकेटकीपर खिलाड़ियों को चौके छक्कों की बरसात करते हुए, पारी की शुरुआत करते हुए, छक्का लगाकर मैच फिनिश करते हुए बहुत देखा होगा. मगर कुछ विकेटकीपर ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने कीपिंग के साथ साथ गेंदबाजी में भी अपना नाम कमाया है.
आज हम आपको उन चुनिंदा पांच विकेटकीपर के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके नाम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने का अद्दभुत रिकॉर्ड दर्ज है.
एक नजर ऐसे ही 5 विकेटकीपर के नाम पर जिन्होंने हासिल की विकेट –
~ मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)
इस सूची में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर का आता है. बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 998 शिकार करने वाले मार्क बाउचर के नाम पर टेस्ट में एक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.
यह एकमात्र टेस्ट विकेट मार्क बाउचर ने साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मार्क बाउचर ने 1.2 ओवर की गेंदबाजी में छह रन देते हुए ड्वेन ब्रावो (107) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
साल 2012 के इंग्लैंड दौरे पर खेले गये पहले अभ्यास मैच के दौरान आँख पर गेंद लगने के चलते मार्क बाउचर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Akhil Gupta
Related posts
Quick Look!
IND vs WI : भारत की तारीफ में कीरोन पोलार्ड ने कही ऐसी बात, जीता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जायेगा वेस्टइंडीज…