1 जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियन ट्राफी खेली जाएगी. आईसीसी चैंपियन ट्राफी के लिए सभी 8 देशो को 25 अप्रैल तक अपनी टीम के खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को जमा करनी हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने चैंपियन ट्राफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं.  #RIP कर्नाटक रणजी ट्राफी विजेता टीम के खिलाड़ी का आकस्मिक निधन, शोक में भारतीय टीम

बीसीसीआई की चयन समिति भी जल्द ही चैंपियन ट्राफी के लिए टीम का ऐलान कर सकती हैं. इस बार आईसीसी चैंपियन के लिए कुछ नए चेहरो के नाम पर विचार किया जा सकता है, जिसका आधार आईपीएल 10 का प्रदर्शन हो सकता हैं. इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियन ट्राफी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं:-

Advertisment
Advertisment

5) श्रेयश अय्यर

Image result for iyer ipl

22 वर्षीय मुंबई के होनहार बल्लेबाज़ श्रेयश अय्यर पिछले 2 रणजी सीजन से मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज़ बनके सामने आये है. आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन का फायदा अय्यर को चैंपियन ट्राफी के दौरान देखने को मिल सकता हैं. अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 55.18 की औसत से 3366 रन बनायें हिं.

आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलने वाले अय्यर ने आईपीएल 10 में 3 मैचो में 49 की औसत और 150.76 की स्ट्राइक-रेट से 98 रन बनाये हैं.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.